थप्पड़ पड़ने के बाद बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़कीं Kangana Ranaut, पहले लिखा विवादित पोस्ट; फिर क्यों किया डिलीट?

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जब से एयरपोर्ट पर थप्पड़ पड़ा है, वो आग बबूला हो रखी हैं। एक्ट्रेस ने पहले खुद पर हमला करने वाली महिला पर भड़ास निकाली और उसे खालिस्तानी बुला दिया। इसके बाद कंगना ने पोस्ट शेयर कर पंजाब पर भी सवाल उठाए। इसके बाद भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साध दिया। दरअसल, अब कंगना ने थप्पड़ खाने के बाद बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

थप्पड़ कांड पर मौन हुआ बॉलीवुड

उन्होंने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें कंगना ने शिकायत करते हुए कहा कि कल एयरपोर्ट पर मेरे ऊपर जो अटैक हुआ, उस पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग या तो जश्न मना रहे हैं या फिर मुंह सील कर बैठे हैं। कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कहा कि याद रखना अगर कल को आप पर या आपके बच्चों पर राह चलते सड़क पर, दुनिया के किसी भी कोने पर अटैक होता है, इजरायली या फिलिस्तानी उन पर हमला करते हैं क्योंकि आप राफा या इजरायली होस्टेज के लिए खड़े थे, तब तुम देखना कि तुम्हारे फ्री स्पीच के अधिकार के लिए मैं कैसे लडूंगी।’

कंगना ने पोस्ट किया डिलीट

कंगना ने आगे ये भी कहा कि ‘अगर किसी दिन तुम्हें लगे कि मैं क्यों हूं, मैं कहां हूं, तो याद रखना तुम मैं नहीं हूं।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट से साफ है कि बॉलीवुड की इस चुप्पी से वो निराश हैं। कोई भी उनके सपोर्ट में नहीं उतरा या किसी ने भी एक्ट्रेस का हाल पूछने की कोशिश नहीं की, तो वो दुखी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुलेआम इस मामले पर सवाल उठाने के बाद कुछ ही देर में अपना ये पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया? अभी इसका जवाब तो नहीं मिल पाया है।

कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को दी चेतावनी

ये बात अलग है कि इसके बाद भी कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया है। इस बार एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा किसकी तरफ है, ये पोस्ट देखकर ही समझ आ जाएगा। कंगना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा है कि सारी नजरें राफा गैंग पर हैं। ये उनके या उनके बच्चों के साथ भी हो सकता है। जब तुम दूसरों पर हुए टेरर अटैक का जश्न मनाते हो तो उस दिन के लिए भी तैयार रहना, जब ये तुम्हारे साथ होगा।