तेजस के लिए धाकड़ तरीके से तैयारी कर रही हैं कंगना रनौत

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अपनी बेबाकी के लिए मशहूर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपनी फिल्मों में बिजी हो गई हैं। हाल में कंगना अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी की शूटिंग हैदराबाद से करके अपने घर मनाली पहुंची थीं। अब अपने घर पर कंगना ने अपनी आने वाली फिल्मों तेजस और धाकड़ के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कंगना ने अपनी तैयारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कंगना ने अपनी ट्रेनिंग का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैंने अपनी आने वाली ऐक्शन फिल्मों तेजस और धाकड़ के लिए ऐक्शन ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इन फिल्मों में मैं एक फौजी और एक जासूस का किरदार निभा रही हूं। बॉलिवुड की थाली में मैंने बहुत कुछ दिया है लेकिन मणिकर्णिका की सफलता के बाद मैंने बॉलिवुड को पहली ऐक्शन हिरोइन दी है।

बता दें कि कंगना तेजस में इंडियन एयरफोर्स की फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी। तेजस और धाकड़ से पहले कंगना फिल्म थलाइवी में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी।