(www.arya-tv.com) कंगना रनोट की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। फिल्म अपनी लागत का 10 प्रतिशत भी नहीं निकाल पाई है। धाकड़ के फ्लॉप होने बाद सोशल मीडिया पर कंगना बुरी तरह से ट्रोल भी हुईं। हालांकि अब कंगना ने सोशल मीडिया पर खुद का बचाव करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा 2022 अभी खत्म नहीं हुआ है।
बॉक्स ऑफिस की क्वीन
अपनी पोस्ट में कंगना ने खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन बताते हुए लिखा, 2019 में मैंने 160 करोड़ रुपए की सुपरहिट मणिकर्णिका दी, 2020 कोविड का साल था। 2021 में मैंने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थलाइवी दी, जो ओटीटी पर आई और सक्सेसफुल रही। कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा, मैंने खूब नेगेटिविटी झेली लेकिन 2022 में लॉक अप की होस्टिंग ब्लॉकबस्टर थी और यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी बहुत सी उम्मीदें हैं।
नहीं बिक रहे फिल्म के OTT-सैटेलाइट राइट्स
8वें दिन पूरे भारत में धाकड़ की मात्र 20 टिकट ही बिके थे। इससे फिल्म ने 4,420 रुपए की कमाई की थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का सीधा असर फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स की डील पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सुपर फ्लॉप होने के बाद अब इसके OTT और सैटेलाइट राइट्स भी नहीं बिक रहे हैं। क्योंकि, मेकर्स को कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा है।
OTT और सैटेलाइट राइट्स के लिए नहीं मिली कोई डील
बताया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़’ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है और ऐसे में प्रोड्यूसर्स को फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचकर अच्छी कमाई हो, इसकी कोई उम्मीद नहीं है। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स को अब तक OTT और सैटेलाइट राइट्स के लिए कोई डील नहीं मिली है। कहा तो यह भी जा रहा है कि ‘धाकड़’ एक अडल्ट फिल्म है और इसे टीवी पर दिखाने के लिए भी मेकर्स को फिर से सर्टफिकेशन करवाना होगा, जो एक काफी लंबी प्रोसेस होती है। वहीं फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है।
20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी धाकड़
हालांकि, ‘धाकड़’ के मेकर्स को अब राइट्स के लिए कम कीमत पर समझौता करना होगा। सूत्र ने कहा, ” ‘धाकड़’ लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में मेकर्स के लिए नुकसान अकल्पनीय होगा।” रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आई हैं।
कंगना के प्रोजेक्ट्स
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वह तेजस में नजर आएंगी। वहीं वह मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता में भी दिखाई देंगी।