(www.arya-tv.com) कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल 26 और 27 अक्टूबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाएंगी। इस बात की जानकारी उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने दी है। सिद्दीकी ने ट्विटर पर लिखा है, “मेरी क्लाइंट कंगना रनोट और रंगोली चंदेल 26 और 27 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन में पेश नहीं होंगी। क्योंकि इन दिनों वे अपने होमटाउन में छोटे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। मैंने समन का जवाब दे दिया है और 15 नवंबर के बाद का समय मांगा है।”
पुलिस को समन का जवाब मिल चुका है’
एक अन्य ट्वीट में सिद्दीकी ने लिखा है, “जी हां पुलिस समन को लेकर मेरी क्लाइंट की ओर से मेरा जवाब मिल चुका है। सभी फैसले कानून के दायरे में रहकर लिए जाएंगे।”इसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “मेरे क्लाइंट की सुरक्षा और बचाव के लिए हर तरह की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। हालांकि, सार्वजनिक मंच पर सबकुछ साझा करना समझदारी नहीं है। उम्मीद है कि आप सभी यह समझेंगे। सभी के सहयोग की जरूरत है।”

 
 
	 
						 
						