कांची पीठ के शंकराचार्य करेंगे बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक:काशी में राज परिवार ने किया भव्य स्वागत

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  सावन में काशी केसरिया रंग में डूबता नजर आ रहा है। हर ओर कावंड़ियों और संत-समाज का बोलबाला है। बुधवार की देर रात वाराणसी पहुंचे श्री कांची काम कोटी पीठाधीपति जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज आज श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। आज बाबा धाम में ज्योर्तिंलिंग पर रुद्राभिषेक कर देश-दुनिया के कल्याण के लिए चातुर्मास व्रत का संकल्प लेंगे। वे काशी में 88 दिन गुजारेंगे। धार्मिक कार्यक्रमों, सम्मेलनों, पुराणों पर प्रवचन, हवन, यज्ञ में भाग लेंगे।शंकराचार्य पूरे चातुर्मास काशी में ही बिताएंगे। वे यहां 88 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों, सम्मेलनों, पुराणों पर प्रवचन, हवन, यज्ञ में भाग लेंगे। बुधवार देर रात तक वाराणसी आगमन पर शोभा यात्रा निकाली गई। महमूरगंज से चेत सिंह घाट तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। चेत सिंह किला पहुंचने पर काशीराज परिवार के कुंवर अनंतनारायण सिंह, शहर के मेयर अशोक तिवारी और ख्यात ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय समेत कई प्रबुद्ध लोगों ने शंकराचार्य का स्वागत किया।

मंदिर न्यास को भेंट किया पूर्ण कुंभ

शंकराचार्य के रमन विकास पहुंचने पर रमन परिवार और श्री वेंकटरमण धनपति सदस्यों ने विश्वनाथ मंदिर न्यास को पूर्ण कुंभ भेंट किया। इसके बाद चरण पादुका पूजन हुआ। शंकराचार्य ने भक्तों को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। महमूरगंज से गाजे-बाजे के साथ कार से निकली शोभायात्रा में पुष्प वर्षा 11 स्थानों पर हुई। यह यात्रा गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा, हनुमानगढ़ से चेत सिंह किला गई। यात्रा में सबसे आगे महाराज जी चातुर्मास व्रत संकल्प का बैनर घोड़ा और उसके बाद बैंड बाजा ध्वनि विस्तारक यंत्र थे। सभी वेद पाठी भजन कीर्तन प्रभु स्मरण करते हुए चल रहे थे।