(www.arya-tv.com) सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए खुलासे और एंगल सामने आ रहे हैं। हाल ही में खबरें थीं कि एक्टर के पिता केके सिंह ने पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद दूसरी शादी की थी जिसके बाद से ही उनके और बेटे के रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि सुशांत के अंकल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस खबर को अफवाह बताया है। अब मामला लगातार बढ़ते देख एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
एक्ट्रेस का मानना है कि ऐसी टिप्पणी करने वाले लोग छोटी मानसिकता रखते हैं। उन्होंने इन अफवाहों पर अपने ट्विटर के जरिए लिखा, ‘कमाल की बात है। पिता ने दूसरी शादी कर ली तो? खुश रहने का हक सबको है ( कौन से पिछड़े हुए जमाने की सोच लेकर घूम रहे हो) बेटा नाखुश था। खैर हम नहीं मानते और चलो मान भी लिया तो? फिर एक बार वो क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं? जस्टिस फॉर सुशांत। वॉरियर्स फॉर सुशांत’।