क्या सूरत में रची गई थी कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश?

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी मर्डर केस में पुलिस के हांथ बड़ा सुराग लगा है। गुजरात ATS ने इस मामले में देर रात सूरत से 3 लोगों को हिरासत में लिया है। थोड़ी देर में यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वााले हैं।

आपको बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि 48 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा करेंगे। शुक्रवार दोपर को कमलेश तिवारी की उन्हीं के आॅफिस में गला रेतकर वह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

क्या सूरत में रची गई थी साजिश
जानकारी के मुताबिक इस मर्डर केस में पांच लोग शामिल थे। इन्हें गुजरात एटीएस ने सूरत से रात को हिरासत में लिया और अहमदाबाद ले आई है। सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज, हत्या के वक्त इस्तेमाल किया गया मोबाइल नेटवर्क और सूरत के मोबाइल नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ताकि और सुराग इकट्ठा किया जा सके। इसके अलावा अहमदाबाद, भरुच और सूरत से कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, इन के साथ पूछताछ जारी है। अबतक की जानकारी के मुताबिक कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश सूरत में रचे जाने की आशंका है।