KRK का नया खुलासा:कमाल खान बोले- शाइनी आहूजा ने उनसे कहा था कि जेल से रिहा होने के बाद भट्ट साहब उनका करियर संवारेंगे

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सलमान खान से चल रहे अपने मौजूदा विवाद के बीच कमाल आर खान सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फिर से सुर्खियां हासिल कर ली हैं। KRK ने एक और नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वे हाल ही में जेल से छूटे एक्टर शाइनी आहूजा से एक फिल्म का ऑफर लेकर मिले थे। शाइनी ने उनसे कहा है कि जेल से छूटने के बाद भट्‌ट साहब उनके कॅरियर का ध्यान रखेंगे। गौरतलब है कि शाइनी को 2009 में अपनी नौकरानी का रेप करने के जुर्म में 2011 में जेल हो गई थी।

कमाल बोले बॉलीवुड में सच कोई नहीं सुनना चाहता
कमाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे दिल्ली के एक होटल में फिल्म का ऑफर लेकर शाइनी से मिले थे लेकिन शाइनी ने उनका ऑफर ठुकरा दिया और कहा था कि भट्‌ट साहब और मधुर भंडारकर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे उनके कॅरियर को फिर से संवारेंगे। इसके बाद एक और पोस्ट में कमाल ने लिखा- वे तुमसे झूठ बोल रहे हैं। तुम्हारा कॅरियर खत्म हो चुका है और देखिए आज उसे सीरियल्स में भी काम नहीं मिल सकता। तो बॉलीवुड में समस्या यही है कि कोई भी सच नहीं सुनना चाहता। हर कोई अच्छे सपनों की दुनिया में ही रहना चाहता है।

शाइनी आहूजा ने 2015 में फिल्म वेलकम बैक से फिल्मों में वापसी की थी। उस समय शाइनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास फिल्मों के कई ऑफर्स की भरमार है। हालांकि वेलकम बैक के बाद वे किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।