अविरल सक्सेना की कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

Fashion/ Entertainment Uncategorized

(arya pravah)अलीगंज स्थित कला स्रोत केन्द्र में अविरल सक्सेना की कला प्रदर्शनी का आयोजन किय गया। इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप में लखनवी चिकनकारी एवं दस्तकारी को अविरल द्वारा अपनी कला में दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी में उपस्थि​त फिल्म जगत के लेखक यतीन्द्र मिश्रा ने कहा कि आज के समय में चिकनकारी एवं दस्तकारी में लगे लोगों का दर्द कोई भी समझ नहीं सकता। जब हम इनके बने सामानों को खरीदते हैं तो उसमें उनकी मेहनत एवं कला को नहीं देखते बल्कि कम दाम में लेने की कोशिश करते हैं जो कि कहीं न कहीं गलत हैं हमें उनकी का कला का सम्मान करना चाहिए। इसी कला में लगे लोगों के जीवन पर अविरल के द्वारा फोटोग्राफी की गयी है और अपनी प्रदर्शनी में दिखाया गया है। इस प्रदर्शनी का आयोजन 31 जनवरी तक किया जायेगा जिसमें कोई भी व्यक्ति वहां उपस्थित होकर इसको देख सकता है। इस प्रदर्शनी में आर्यकुल ग्रुप आफ कालेज के प्रबंध निदेशक श्री सशक्त सिंह भी उपस्थित रहे।