(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और उनकी मां तनुजा जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मराठी वर्जन ‘कोण होणार करोडपति’ में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। काजोल ने शो पर खुलासा किया कि वो कभी एक एक्टर नहीं बनना चाहती थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो रेगुलर जॉब करना चाहती थीं।
रेगुलर जॉब करना चाहती थीं काजोल
शो के दौरान बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मैं कभी भी बॉलीवुड या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। मैं इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री करना नहीं चाहती थी। मैं हमेशा से एक जॉब करना चाहती थी। एक ऐसी जॉब जहां मेरे अकाउंट में हर महीने सैलरी आए।”
एक्टिंग को करियर के रूप में नहीं देखा- काजोल
काजोल ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “मेरे करियर की शुरुआत अच्छी नहीं थी। मेरी पहली फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। मैंने कभी एक्टिंग को करियर के रूप में नहीं देखा था। ये बस हो गया और मैं भी फ्लो के साथ चलती रही। मैं फिल्म सलेक्शन के मामले में बहुत चूजी रही हूं। फिल्मों में काम करते वक्त मैंने बहुत अच्छा टाइम एंजॉय किया है और कुछ अमेजिंग लोगों से भी मुलाकात हुई।”
‘बेखुदी’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू
काजोल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1992 में की थी। उन्होंने राहुल रावेल की ‘बेखुदी’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में ‘फना’, ‘बाजीगर’, ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘गुप्त’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
‘सलाम वेंकी’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस
काजोल आखिरी बार 2021 में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘त्रिभंग’ में नजर आई थीं। जिसमें तनवी आजमी और मिथिला पालकर भी लीड रोल में थीं। एक्ट्रेस फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की तैयारी में बिजी हैं। फिल्म पिछले साल अक्टूबर में अनाउंस की गई थी।