कभी जिगरी दोस्त होते थे कादर खान और अमिताभ बच्चन, फिर बिग बी के घमंड ने तोड़ दी दोनों की दोस्ती?

# ## Fashion/ Entertainment

 दिवंगत एक्टर कादर खान का नाम हमेशा हिंदी सिनेमा के बेहतरीन स्टार्स की लिस्ट में शुमार रहेगा. उन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि राइटिंग स्कील्स से भी लोगों का खूब दिल जीता था. कादर खान ने अमिताभ के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. यही वजह रही कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया जब एक छोटी सी चीज ने इन जिगरी यारों के बीच दरार डाल दी. जानिए क्या हुआ था.

राजनीति में एंट्री के बाद बदल गए थे बिग बी – कादर खान

दरअसल काफी वक्त पहले कादर खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ और अमिताभ संग दोस्ती पर बात करते हुए नजर आए थे. इस वीडियो में बिग बी संग दोस्ती टूटने की वजह उन्होंने राजनीति का बताया था. कादर खान ने कहते हैं कि, ‘राजनीति में जाने के बाद अमिताभ पूरी तरह बदल गए थे.’

अमित को सर नहीं कहा, तो दोस्ती टूट गई

कादर खान ने बताया कि, ‘अमिताभ बच्चन के राजनीति में जाने से पहले मैं उन्हें अमित कहता था. ऐसे में एक बार एक इवेंट में एक प्रोड्यूसर मेरे पास आया कहा कि आप सर जी को मिले? मैंने कहा कौन सर जी?  तो वो बोले अरे अमिताभ जी. तब मैंने कहा मेरे लिए वो अमित है. क्योंकि हम दोस्त हैं. लेकिन मुजे लगता है कि उस वक्त वो भी मेरे मुंह से खुद को सर जी सुनना चाहते थे. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. बस इसके बाद मैं उनके ग्रुप से निकल गया.’

कादर खान के हाथ से गई कई फिल्में

कादर खान ने ये भी खुलासा किया था कि इस किस्से के बाद मैं उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में नहीं रहा. उसी वक्त में ‘गंगा जमुना सरस्वती’ लिख रहा था. लेकिन वो भी आधी रह गई. इसके साथ ही उनकी कई और फिल्में भी मैंने छोड़ ही दी थी. फिर हमारी बातचीत एकदम बंद हो गई और उन्होंने भी कभी बात करने की कोशिश नहीं की.’ बता दें कि 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में कादर खान का निधन हो गया था.