परवीन बाबी की मेंटल हेल्थ को लेकर दावा:कबीर बेदी ने कहा- उन्हें बचपन से ही दिक्कत होने लगी थी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल : द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर’ लॉन्च की है। इसके बाद से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से मीडिया में वायरल हो रहे हैं। मसलन, एक ओर जहां कबीर ने ऑटोबायोग्राफी में परवीन बाबी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है तो वहीं, उनकी मानसिक हालत के बारे में भी बताया है। कबीर की मानें तो परबीन बाबी को आत्माएं दिखती थीं।

परवीन को बचपन से ही दिक्कते थीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर ने बताया है, “उन्हें (परवीन) दिक्कतें बचपन से ही शुरू हो गई थीं। क्योंकि वे अपने घर के आसपास की इमारतों में आत्माएं देखती थीं, जो उनकी फैमिली हिस्ट्री से संबंधित थीं। बाबी पश्तून वंश की थीं, जिसने एक समय हुमायूं की सेवा की थी। एक परवीन की मां ने महेश भट्ट से कहा था-‘उसके पिता ऐसे ही हुआ करते थे।’ इसलिए मेरा सवाल था कि क्या यह जेनेटिक्स है, जो ऐसी सिचुएशन पैदा करता है।”

परवीन के लिए पत्नी से हुए थे अलग

कबीर बेदी ने बुक में अपनी पहली शादी के बारे में भी बताया है। उनके मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद उनके और पहली पत्नी प्रोतिमा के बीच इंटीमेसी नहीं बची थी। वे जो प्यार और परवाह चाहते थे, वह उन्हें प्रोतिमा से नहीं मिल रहा था और न ही वे यह सब उन्हें दे पा रहे थे। इस दौरान जब वे अकेलापन महसूस करने लगे तो परबीन बाबी ने आकर उनके दिल के खालीपन को भर दिया। कबीर के मुताबिक, एक दिन उन्होंने प्रीतिमा से कहा कि वे हर रात परवीन के साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर 1977 में उनका तलाक हो गया।

हालांकि, प्रोतिमा को तलाक देने के बावजूद कबीर और परवीन का रिश्ता वैसा नहीं था, जैसा वे सोच रहे थे। यहां तक कि दोनों के बीच चीजें और बिगड़ गईं। कबीर को लगता था कि परवीन मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं, इसलिए वे उनकी मदद करना चाहते थे। जबकि परवीन ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। कबीर मानसिक और भावनात्मक रूप से थकान महसूस करने लगे थे।

परवीन की मौत के बारे में भी बताया

2005 में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते परवीन बाबी का इंतकाल हो गया था। कबीर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ने इस बारे में भी लिखा है। वे लिखते हैं, “अंत में मैंने सुना की परवीन की मौत कैसे हुई? उनकी बॉडी जुहू फ्लैट में उनके मरने के चार दिन बाद मिली। एक सितारे का अकेले में दुखद अंत, जो कभी लाखों लोगों की कल्पना हुआ करती थी। तीन लोग जो उसे जानते थे और प्यार करते थे महेश भट्ट, डैनी डेन्जोंगपा और मैं उनकी फ्यूनरल के लिए जुहू के मुस्लिम कब्रिस्तान पहुंचे थे।”

डैनी से था परवीन का पहला अफेयर

परवीन बाबी का पहला लिंकअप एक्टर डैनी के साथ रहा। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए इतने क्रेजी थे कि मात्र 36 घंटों में उनका प्यार परवान चढ़ चुका था। हालांकि, जितनी जल्दी ये रिश्ता बना, उतनी ही जल्दी टूट भी गया। डैनी से अलग होने के बाद परवीन की जिंदगी में कबीर बेदी की एंट्री हुई। कुछ सालों के अफेयर के बाद एक बार फिर परवीन का रिश्ता टूटने लगा। वे कबीर बेदी से भी अलग हो गई और महेश भट्ट में सहारा ढूंढने लगी थीं। तीन बार प्यार में पड़ने के बाद भी परवीन हमेशा अविवाहित रहीं।