Kabaddi Competition: कबड्डी स्पर्धा के महिला वर्ग में मऊ, पुरुष में आजमगढ़ ने जीता खिताब

# ## Game

अभिनव भारत न्यास एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अभिनव भारत न्यास खेल महाकुंभ का समापन रविवार को आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हुआ। समापन अवसर पर कबड्डी पुरुष वर्ग में आजमगढ़ तथा महिला वर्ग में मऊ की टीम ने खिताब अपने नाम किया। कबड्डी पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने अमेठी हॉस्टल की टीम को 33–26 से पराजित किया।

वहीं महिला वर्ग के रोमांचक फाइनल में मऊ की टीम ने आजमगढ़ को 33–31 के करीबी अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित 21 किलोमीटर मैराथन में महिला वर्ग में आकांक्षा सिंह ने 1 घंटा 30 मिनट 31 सेकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग में अंबेडकरनगर के प्रिंस यादव ने 1 घंटा 05 मिनट में दौड़ पूर्ण कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पुरुष वर्ग में दिल्ली के अभिषेक द्वितीय तथा अयोध्या के हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सुल्तानपुर की माधुरी यादव दूसरे व दिल्ली की प्रतिभा शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। 10 किलोमीटर मैराथन में महिला वर्ग में वर्षा मौर्या प्रथम, श्रेया सिंह द्वितीय व रिया सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में सूरज सेन यादव प्रथम, कुणाल द्वितीय तथा धर्मवीर गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अयोध्या लल्लू सिंह ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि के चेक प्रदान किए। कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, संयम और सकारात्मक दिशा देता है।