(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खिंडोरा गांव का एक आश्रम चर्चा में है. हम बात कर रहे हैं काल भैरव आश्रम की. आश्रम से लगभग 300 मीटर दूर एक कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल इंसान का है या किसी जानवर का.
कंकाल देख फूटा लोगों का गुस्सा
कंकाल मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आश्रम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए. ग्रामीणों ने दावा किया कि आश्रम में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं और उन्हें आश्रम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाती. कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आश्रम से रात के समय महिलाओं के चिल्लाने की आवाजें भी सुनी हैं, जिससे आश्रम को लेकर शक और बढ़ गया है.
लोग लगा रहे हैं कई आरोप
बीती रात गांव के सैकड़ों लोग लाठी-डंडे लेकर आश्रम पहुंच गए और वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि आश्रम में सेक्स रैकेट जैसा अवैध धंधा चल रहा है. ग्रामीणों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने आश्रम को चारों ओर से घेर लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.
आश्रम संचालक का क्या है कहना?
आश्रम संचालक तारामणि कहते हैं, ‘आश्रम के पास 10 दिन पहले कंकाल मिला. लेकिन इस खबरों को लेकर लोगों ने आश्रम से जोड़ा. गांव के लोग दिमाग से पैदल हैं. वो पढ़े-लिखे नहीं हैं. होते तो ऐसी बात नहीं करते. उन्होंने कंकाल को लड़की का बताया. यहां कोई लड़की नहीं आती. रहना अलाउड नहीं है. आती भी हैं तो साधना करके चली जाती है.
सेक्स रैकेट का आरोप साबित हुआ गलत
घटना के बाद पुलिस ने आश्रम की विस्तृत जांच की, लेकिन उन्हें वहां कोई भी अवैध गतिविधि या सेक्स रैकेट चलने के प्रमाण नहीं मिले. पुलिस ने आश्रम के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कंकाल की फॉरेंसिक जांच के बाद ही कोई अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा.