(www.arya-tv.com) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुनिया भर के कई देश काफी खुश हैं तो वहीं कई देशों में तनाव साफ तौर पर देखा जा रहा है। ऐसा ही तनाव अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा पर भी दिख रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तो इस कदर चिंता में हैं कि उन्होंने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रम्प के एक और कार्यकाल को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए कनाडा-अमेरिका संबंधों पर एक विशेष कैबिनेट समिति की फिर से स्थापना कर दी है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को खुद इस बात की जानकारी दी है।
कनाडा की ओर से बनाए गए विशेष कैबिनेट समिति की अध्यक्षता देश उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड को दी गई है। वह देश के वित्त मंत्री भी हैं। इस समिति में विदेशी मामलों, सार्वजनिक सुरक्षा और उद्योग के मंत्रियों सहित अन्य शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे। पीएम जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने गुरुवार को बताया है कि चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद, कैबिनेट समिति महत्वपूर्ण कनाडा-अमेरिका मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
ट्रंप पहले भी कर चुके खिंचाई
कनाडा और अमेरिका के संबंध काफी बेहतर बने हुए हैं। हालांकि, ट्रंप कई बार जस्टिन ट्रूडो की खिंचाई भी कर चुके हैं। कनाडा ने साल 2023 में अपने सैन्य बजट पर जीडीपी का 1.33 प्रतिशत खर्च किया है जबकि मांग 2 फीसदी की है। लगभग 400,000 कनाडा के लोग प्रतिदिन दुनिया की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हैं और लगभग 800,000 कनाडाई अमेरिका में रहते हैं।