भरी अदालत में हत्या कर फरार 25 हजार इनामी जब्बार को पुलिस ने दबोचा

Bareilly Zone UP

बिजनौर।(www.arya-tv.com) भरी अदालत में हत्यारोपित शाहनवाज की हत्या के दौरान फरार हुए 25 हजार के इनामी जब्बार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्योहारा पुलिस ने बगवाड़ा नहर पुल से उसे पकड़ा। पुलिस ने जब्बार से लंबी पूछताछ की, लेकिन हत्याकांड से जुड़ी कोई खास जानकारी हाथ नहीं लग पाई। बसपा के नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं प्रॉपर्टी डीलर हाजी मोहम्मद अहसान व उनके भांजे शादाब की 28 मई को नजीबाबाद में हत्या कर दी गई थी।

इस दोहरे हत्याकांड के आरोपित कुख्यात शाहनवाज अंसारी व जब्बार की सीजेएम कोर्ट में 17 दिसंबर को पेशी थी। कोर्ट में शाहनवाज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावर कोर्ट के अंदर ही पकड़े गए थे। गांव राहूखेड़ी कस्बा जलालाबाद निवासी जब्बार दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। आइजी ने जब्बार की तलाश में छह टीमें लगाई थीं। वहीं, घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू की गई थी। एसपी ने जब्बार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि जब्बार को स्योहारा एसओ उदय प्रताप सिंह ने पकड़ लिया। आरोपित के पास से तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। जब्बार ने पुलिस को बताया कि कोर्ट में गोली चलने के दौरान वह फरार हो गया था। इसके बाद वह इधर-उधर भागता रहा। ट्रेन से दिल्ली व हरियाणा पहुंच गया। पैसे खत्म होने के बाद वह स्योहारा क्षेत्र में शरण लेने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसपी ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रेस वार्ता में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।