हुंडई की दो कारें क्रेटा SUV और ग्रैंड i10 Nios टॉप 10 में हुई शामिल

Technology

(www.arya-tv.com)कार बनाने वाली कंपनियों ने जून महीने के कार बिक्री के आंकड़े जारी कर कर दिए हैं। टॉप 10 सेलिंग कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी एक बार फिर टॉप पर है। मारुति ने जून में कुल 1,47,388 कारों की बिक्री की, वहीं मई में यह आंकड़ा 57,228 यूनिट का रहा।

जून में 10 बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो मारुति की 8 कारें इस लिस्ट में शामिल रहीं। इसके अलावा हुंडई की क्रेटा SUV और ग्रैंड i10 Nios प्रीमियम हैचबैक इस लिस्ट में शामिल हुई।

मारुति की वैगन R मॉडल बिक्री में टॉप पर
मारुति सुजुकी का वैगन R मॉडल जून 2021 में 19,447 यूनिट बिक्री के साथ सबसे आगे रही। साथ ही मारुति सुजुकी कंपनी ने जून 2020 में 6,972 यूनिट की बिक्री की मुकाबले पिछले महीने वैगन R की बिक्री में 179 % की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं स्विफ्ट ने जून 2021 में 17,727 यूनिट की बिक्री दर्ज की है।

इस तरह वैगन R ने देश में स्विफ्ट हैचबैक की बिक्री 1,720 के अंतर से बिक्री के मुकाबले से बाहर कर दिया है। दिलचस्प है कि वैगन R ने फाइनेंशियल ईयर 2021 में CNG सेगमेंट में बिक्री में भी आगे है। देश में फ्यूल (पेट्रोल, डीजल, CNG,LPG) की कीमत बढ़ना इसके बढ़ोतरी की वजह है।

वैगन R के फीचर्स
वैगन R दो पेट्रोल इंजन विकल्पों, 1.0 लीटर और 1.2 लीटर में वैरिएंट मिलती है। 1.0-लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 67 bhp और 3,500rpm पर 90Nm का है। 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 82 bhp और 4,200rpm पर 113Nm का उत्पादन करता है। दोनों इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT ऑप्शन मिलते हैं।

हुंडई क्रेटा को मिला 7 वां स्थान
हुंडई की यह कार कंपनी की बेस्ट सेलर कार है और मिड-साइज SUV सेगमेंट में क्रेटा SUV अपना परचम लहराने में कामयाब रही। इसे टॉप 10 की लिस्ट में 7 वें नंबर पर रखा गया है। जून में हुंडई ने 9,941 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 7,207 यूनिट्स था।

वे कारें जो टॉप 10 में लिस्टेड हुईं

मारुति स्विफ्ट – मारुति की यह प्रीमियम हैचबैक कार दूसरा मिला। कंपनी ने इसके कुल 17,272 यूनिट्स की बिक्री की और पिछले साल जून की तुलना में तीन गुना बिक्री है।

मारुति बलेनो – मई में यह कार सातवें स्थान पर पहुंच गई थी लेकिन अब एक बार फिर यह तीसरे स्थान पर पहुंच गई। जून में इसके कुल 14,701 यूनिट्स की बिक्री हुई।

मारुति विटारा ब्रेजा – मारुति की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की जून में कुल 12,833 यूनिट्स की बिक्री हुई। न्यू जनरेशन विटारा ब्रेजा को पिछले साल फरवरी में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है।

मारुति डिजायर – यह पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान है जो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। मारुति ने जून में इसके 12,639 यूनिट्स की बिक्री की वहीं पिछले साल के जून में इसने 5,834 यूनिट्स की बिक्री की।

मारुति अल्टो – भारत की सबसे पुरानी हैचबैक कार आखिरकार टॉप लिस्ट में शामिल हो गई है। हालांकि जून में इस कार को काफी लोगों ने पसंद किया और इसके कुल 12,513 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं पिछले साल टोटल 7,298 यूनिट्स की बिक्री हुई।

मारुति अर्टिगा – इस 7 सीटर एमपीवी जून में अपने सेगमेंट में लीडर रही। मारुति ने पिछले महीने इसके कुल 9,920 यूनिट्स की बिक्री की. पिछले साल इस थ्री-रो सेवन सीटर एसयूवी की कुल 3,306 यूनिट्स की बिक्री हुई।

मारुति ईको – मारुति की यह मिनीवैन लगातार इस लिस्ट में बनी हुई है। कंपनी ने पिछले महीने इसके कुल 9,218 यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में कुल 3,803 यूनिट्स की बिक्री की थी।

हुंडई ग्रैंड i10 Nios – टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होने वाली यह हुंडई की दूसरी कार है। कंपनी ने पिछले महीने इसके कुल 8,787 यूनिट्स की बिक्री की है।