(www.arya-tv.com) हाल ही में बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन हुआ है। इस नीलामी में किंग नाइट राइडर के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला तो शामिल नहीं हुए, लेकिन उनके बच्चों ने नीलामी की कमान संभाली। इस मेगा ऑक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के साथ जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता भी नजर आ रही हैं। जान्हवी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है, हालांकि वो हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
जान्हवी ने लंदन से पढ़ाई पूरी की है
एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने साफ कर दिया है कि उनकी बेटी जान्हवी को एक्टिंग में करियर बनाने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। 19 साल की जान्हवी ने लंदन से पढ़ाई पूरी की है जो अब राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। जान्हवी के अलावा भी कई स्टारकिड्स ऐसे हैं जो कभी भी बॉलीवुड में कदम नहीं रखना चाहते और कहीं और करियर बनाना चाहते हैं।
साक्षी खन्ना
दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना और कविता खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना अपने पिता की तरह एक्टिंग में नहीं बल्कि प्रोडक्शन में दिलचस्पी रखते हैं। साक्षी खुद की प्रोडक्शन कंपनी जुगाड़ मोशन पिक्चर चलाते हैं। ये प्रोडक्शन कंपनी उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पार्टनरशिप में शुरू की है।
त्रिशाला दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त एक्टर नहीं बल्कि क्रिमिनल लॉयर बनना चाहती हैं। त्रिशाला इन दिनों न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस में पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा त्रिशाला ड्रीम ट्रेसेस हेयर एक्सटेंशन की फाउंडर भी हैं। त्रिशाला संजय दत्त और रिचा शर्मा की बेटी हैं।
आयरा खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खाान इन दिनों बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैं। आयरा को एक्टिंग से ज्यादा फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन में दिलचस्पी है
कृष्णा श्रॉफ
पॉपुलर एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और बागी एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ को कैमरों के सामने नहीं बल्कि बिहाइंड द कैमरा काम करना पसंद है। कृष्णा को डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म बनाने में दिलचस्पी है। वो भाई टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा कृष्णा एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं।