संयुक्त व्यापार मंडल की प्रधानमंत्री से अपील

Business
  • संयुक्त व्यापार मंडल की प्रधानमंत्री से अपील

(www.arya-tv.com)प्रदीप कुमार मिश्र युवा प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त व्यापार मंडल ने अपने संघ के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि मध्यम वर्गीय व्यापारियों पर भी ध्यान दिया जाए क्योंकि इस कोरोना महामारी के लाकडाउन काल में दयनीय स्थिति से गुजर रहा एक ऐसा वर्ग है जिसकी अनदेखी शायद देश-हित में बड़ी नुकसान दायक सिद्ध होगी। युवा अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों के लिए कहीं भी राहत नहीं है। अगर कर के कुछ मदों में राहत मिल जाए तो व्यापारी ३० अप्रैल व इसके बाद भी देश हित में अपने व्यापार बंद रखने में भी पीछे नहीं है।
संयुक्त व्यापार मंडल की प्रमुख अपील

  • सभी कमर्शियल और घरेलू बिजली बिल अगले 3 माह के लिए 50 प्रतिशत कर दिए जाए।
  • सभी कंपनी और फर्मो को अगले 3 महीने के लिए रिटर्न फाइल करने में समय छूट के साथ देय जीएसटी का 50 प्रतिशत ही भुगतान करना हो।
  • अगले 6 महीनों के लिए सभी प्रकार के ब्याज व पेनाल्टी माफ किए जाए।
  • हर प्रकार की ईएमआई को अगले 6 महीने के लिए बिना ब्याज के रोक दिया जाए।
  • प्रॉपर्टी कर भी वित्तीय वर्ष 20—21 के लिए 50 प्रतिशत तक घटा दिया जाए।
  • महोदय जैसे आप किसानों को बाढ़ और सूखे के समय राहत आपदा देते है , यह समय भी हम मध्यम वर्गीय व्यापारी भाईयों के लिए भी किसी विषम आपदा से कम नहीं है। कृपया आप उपरोक्त सहयोग प्रदान करें।