जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (DDC Election result) चुनाव आज हो रहे घोषित। 2178 उम्मीदवारों के बीच 280 सीटों पर कराया गया मतदान, उम्मीदवारों ने पहली बार अपनी किस्मत को आजमा रहे है 370 हटने बे बाद यह पहला चुनाव हो रहा है। इस चुनव को लेकर पूरे देश की नजरें टिकी हुई है, बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाना का असर भी दिख रहा है और चुनाव प्रक्रिया में आगे भी दिखाई दे रही है।
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने युवा उम्मीदवार वहीद पारा की जीत बधाई दी है. वहीद पारा फिलहाल जेल में हैं. वहीद को NIA ने गिरफ्तार किया था. वहीद की जीत पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा है कि नॉमिनेशन फाइल करने के तुरंत बाद बेबुनियाद इल्जाम में गिरफ्तारी के बावजूद जनता ने वहीद के लिए अपनी प्यार और विश्वास दिखाया है। बीजेपी ने कश्मीर घाटी में डीडीसी की तीन सीटों पर अब तक जीत दर्ज कर ली है।
पुलवामा की काकपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिन्हा लतीफ जीते हैं. श्रीनगर की खांमोह सीट से इंजीनियर ऐजाज और बांदीपुरा की तुलेल सीट से ऐजाज अहमद खान जीते हैं। डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को टक्कर दे रही बीजेपी ने कश्मीर रीजन में भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. अब तक आए नतीजों में बीजेपी में यहां की तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।
ये जीत बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है। श्रीनगर की खांमोह सीट से जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर ऐजाज हुसैन ने आजतक से बात करते हुए अपनी जीत का क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को दिया। ऐजाज हुसैन ने कहा कि उनकी जीत गुपकार नेताओं को करारा जवाब है। अब तक आए रुझानों में गुपकार गठबंधन 84 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 4 पर उसके प्रत्याशी जीत गए हैं।
बीजेपी 43 पर आगे चल रही है और उसके एक प्रत्याशी को जीत मिली है। कांग्रेस के 20 प्रत्याशी आगे हैं और उसकी एक सीट पर जीत हो चुकी है। JKAP ने 1 सीट जीत ली है और 6 पर वह आगे चल रही है। अन्य 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं और सात सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीत चुके हैं। बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी सीट जीत ली है। श्रीनगर की खांमोह सीट से बीजेपी प्रत्याशी ऐजाज हुसैन को जीत मिली है। ऐजाज हुसैन की ये जीत बेहद खास है क्योंकि कश्मीर घाटी में बीजेपी का जीतना एक रिकॉर्ड की तरह है।