देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने ‘ऑल इन वन’ प्लान की सफलता के बाद जियोफोन ऑल इन वन’ प्लान की घोषणा की है। साथ ही, जियो अपने उपभोक्ताओं को फीचर फोन के साथ अनलिमिटेड ‘डाटा’ और कॉलिंग की सुविधा देगा। वहीं, 30 रुपये के भुगतान पर यूजर्स को डबल डाटा का बेनेफिट मिलेगा।
जियो के ऑल इन वन प्लान में खास क्या है
- जियो 75 रुपये के प्लान में जियो से जियो फ्री कॉलिंग, 500 ऑफनेट मिनट के अलावा तीन जीबी डाटा भी मिलेगा।
- 125 रुपये के प्लान में जियो से जियो फ्री कॉलिंग, 500 ऑफनेट मिनट्स और 14 जीबी डाटा मिलेगा।
- 155 रुपये के प्लान में जियो से जियो फ्री कॉलिंग, 500 ऑफनेट मिनट्स और 28 जीबी डाटा मिलेगा।
- 185 रुपये के प्लान में जियो से जियो फ्री कॉलिंग, 500 ऑफनेट मिनट्स और 56 जीबी डाटा मिलेगा।
नोट : यहां ऑफनेट मिनट का मतलब है कि यूजर्स को नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अतिरिक्त मिनट्स दिए जाएंगे।
अन्य फीचर फोन पर मिलने वाले ऑफर्स
- 65 रुपये के रिचार्ज पर 233 मिनट्स कॉल और 200 एमबी डाटा मिलेगा।
- 145 रुपये के रिचार्ज पर 483 मिनट्स कॉल और एक जीबी डाटा मिलेगा।
- वहीं 245 रुपये के रिचार्ज पर 816 मिनट्स कॉल के अलावा दो जीबी डाटा दिया जाएगा।
जियो के इस प्लान का कर सकते हैं चुनाव
बता दें कि जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला 399 रुपये वाला प्लान है, जिसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। ग्राहक इस रिचार्ज पैक की बजाय 444 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं, क्योंकि इसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, 1000 एफयूपी मिनट और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।