इस दीवाली घर-घर जा रहे हैं ‘राम’, इस गिफ्ट की बड़ी मांग, व्यापारियों में खुशी

# ## Business

(www.arya-tv.com) दिवाली सीजन शुरु हो चुका है. बाजार में रौनक बढ़ गई है. खुद को सजाने से लेकर घर को सजाने तक की शॉपिंग लोग कर रहे हैं. दिवाली पर गिफ्ट देने की भी प्रथा है. लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार लोग गिफ्ट खरीदकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेंट करते हैं. इस बार जो गिफ्ट सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है वह है राम मंदिर और राम दरबार की प्रतिमूर्ति. बड़ी संख्या में लोग इनकी डिमांड कर रहे हैं.

राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस अवसर से पहले आई इस दिवाली पर हर कोई अपने घर में भगवान राम को लाना चाहता है. इसके साथ ही लोग अपने दोस्तों को भी राम दरबार और राम मंदिर तोहफे में देना चाह रहे हैं. बाजार में सोना और चांदी के राम दरबार मिल रहे हैं. 350 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक के राम दरबार के गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं

.1500 से अधिक मॉडल का मिल चुका है ऑर्डर
सर्राफा व्यापारी अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस साल राम दरबार खूब डिमांड में है.ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार यहां अलग अलग रेंज के राम दरबार और राम मंदिर बनाए गए हैं. इस साल कॉरपोरेट गिफ्ट देने के लिए भी लोग यही मांग रहे हैं. अभी तक 1500 से अधिक राम मंदिर के मॉडल का ऑर्डर आ चुका है.