(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश संयुक्त पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए 1 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, वहीं आवेदन के लिए 29 फरवरी तक का समय दिया जाएगा. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा.
गौरतलब है कि परीक्षा के माध्यम से राज्य के संस्थानों में इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और पीजी के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा. परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी, वहीं 22 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा शुरू होने से 1 या 2 हफ्ते पहले इसका एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा. परीक्षा तिथि का पूरा विवरण बाद में घोषित किया जाएगा.
अहम तिथियां
आवेदन की शुरूआत – 1 जनवरी
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 2 मार्च के बाद
परीक्षा शुरू होने की तिथि – 16 मार्च
परीक्षा समाप्त की तिथि – 22 मार्च