(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के उतरेठिया संभाग के जूनियरइंजीनियर मनोज यादव अपने अधिकारियों की बात भी नहीं सुनते एवं अपनी मानी करते रहते हैं जिससे पूरे क्षेत्र में व्यापक असंतोष व्याप्त है रॉयल सिटी में पार्षद प्रमोद यादव जीके ऑफिस के पीछे नीम का पेड़ बिजली के तारों के बीच से होता हुआ ऊपर तक जा पहुंचा है जिसमें आए दिन करंट उतरता रहता है इसकी सूचना अनेक बार एसडीओ साहब को दी गई साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई किंतु मनोज यादव ने दसियों दिन बीत जाने के बाद भी पेड़ कटवाने की जहमत नहीं उठाई
उनकी इस लापरवाही से किसी दिन रॉयल सिटी में बड़ा हादसा हो सकता है स्वयं एसडीओ ने फोन कॉल के माध्यम से मनोज यादव को आदेशित किया किंतु उन्होंने उनकी भी न सुनी शिकायतकी सूचना उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण निगम के महाप्रबंधक को दे दी गई है
