महादानी भामाशाह की जयंती को प्रति वर्ष व्यापारी मनायेंगे “व्यापारी दिवस”-सुशील

# ## UP

महाराणा प्रताप को देश धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व दान करने वाले महादानी भामाशाह की जयंती को आज अयोध्या के व्यापारियों ने बड़े समर्पण और श्रद्धा से मनाया ,इस अवसर पर संबोधित करते संयोजक सुशील जायसवाल ने भामाशाह को कर्ण जैसा ही श्रेष्ठ दानी बताया जिनके दान से बारह वर्षों तक सेना के निर्माण,रसद, हथियार,और वेतन की व्यवस्था हो सकी। उन्होंने कहा कि व्यापारी दिवस को आगे और भी भव्य और जनभागीदारी के साथ किया जायेगा।

महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन ने कहा कि भामाशाह और महाराणा प्रताप एक दूसरे के पूरक ही हैं क्योंकि देश धर्म रक्षा की खातिर जब घास की रोटियां खाकर महाराणा प्रताप जंगलों में रहे तब उनके सेनापति, योद्धा भामाशाह ने सेना के पुनर्निर्माण व जागीरो, किलों को इन दरिंदे मुगलों से वापस प्राप्त करने हेतु आवश्यक सेना के निर्माण व सभी संसाधन जुटाने हेतु सर्वस्व सहर्ष अर्पण जब किया,तो परिणाम स्वरूप उसी सेना का नेतृत्व कर महाराणा प्रताप ने जहां अपने किले व क्षेत्र वापस हासिल किया तो वहीं उन्हें यहां से खदेड़ने का भी काम किया।

भामाशाह जयंती पर व्यापारियों के किये गये सम्मान पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों के लिए अंग्रेजों के समय का काला कानून संपत्ति वैभव कर और देश के आम व्यापारी की कमर तोड़ रहा आन लाइन कारोबार पर भी गहन चर्चा हुई। जिसमें एक स्वर से उत्पीड़न का कारण बन चुके अंग्रेजी हुकूमत के काले कानून सी.पी.टैक्स कै पूर्णतया समाप्त करने तथा आन लाइन कारोबार पर अंकुश लगाते में भारत आम खुदरा व्यापार को बचाने की भी अपील की गई।

 पंजीकृत व्यापारी को दुर्घटना बीमा  दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख रुपए करने की मांग
इस हेतु समाज के बीच इस चर्चा को व्यापकता देकर उनके सुझाव आमंत्रित कर सरकार तक आम व्यापारियों के समस्या समाधान का भी प्रयास संगठन करेगा।

इन बैठकों के आयोजन की जिम्मेदारी हेतु एक कमेटी का गठन भी किया गया।
जिसमें मोहित सिंह बाबी,कक्कू सिंह उप्पल, मनोज अग्रवाल, आकाश जायसवाल व प्रवीण रस्तोगी रहेंगे जो ट्रेड वाइज व्यापारियों के विचार जानकर संगठन के समक्ष रखेंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति संगठन के प्रमुख पदाधिकारी बनाकर सरकार व शासन से समाधान का प्रयास करेंगे।
 कम से कम पांच लाख के दुर्घटना बीमा योजना में किया जाय शामिल
महाराणा प्रताप के सेनापति, योद्धा, महादानी भामाशाह को दीपाअर्चन,पुष्पार्चन व माल्यार्पण कर जयंती पर आयोजित व्यापारी दिवस समारोह को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी कमल कौशल, जिला संगठन मंत्री प्रवीण रस्तोगी, नगर अध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला
उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी रामू,नगर उपाध्यक्ष आकाश जायसवाल,राज्य सरकार द्वारा भामाशाह सम्मान से सम्मानित कक्कू सिंह उप्पल, जिला मंत्री नीरज जायसवाल,नगर मंत्री दयाल यादव, संरक्षक राजेश जायसवाल, आमंत्रित सदस्य राहुल गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

इस संबंध में कल कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक में भी यह विषय रखे जायेंगे।