यूपी में बढ़ रहा जयंत चौधरी का कद, सपा-बसपा छोड़कर RLD में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

# ## UP

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल दिखी जब समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का दामन थाम लिया. ये सभी कार्यकर्ता फर्रुखाबाद जिले से लखनऊ स्थित रालोद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और नव-नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे का स्वागत कर पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया.

इस मौके पर रालोद प्रदेश महासचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनिल दुबे को शुभकामनाएं दीं और उनके मनोनयन के लिए पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का आभार जताया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की मौजूदगी और अनिल दुबे की उपस्थिति में सभी कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता ली.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लंबे समय से सामाजिक न्याय किसान और मजदूरों की आवाज को ताकत देने वाले नेतृत्व की तलाश में थे, जो उन्हें जयंत चौधरी के रूप में मिला. उन्होंने कहा कि रालोद अब सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सीमित पार्टी नहीं रही, बल्कि पूरे प्रदेश में नई ताकत के रूप में उभर रही है.

ये नेता रालोद में हुए शामिल

सदस्यता लेने वालों में प्रमुख नामों में विश्वप्रकाश चतुर्वेदी, अजित पटेल, ललित पटेल, रीता सिंह, जयप्रकाश कठेरिया, अविनेन्द्र सिंह गंगवार, राजेश गंगवार, कन्हैया वर्मा, दीपू राठौर, विनय सिंह और आकाश सिंह जैसे नेता शामिल रहे. इस अवसर पर रालोद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी.एल. प्रेमी, तराई क्षेत्र के अध्यक्ष पी.के. पाठक और पार्टी नेता आमिर साबिरी शामिल थे.

जयंत अब पश्चिमी यूपी से निकलकर पूरे राज्य में रालोद को कर रहे मजबूत

गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नई ऊर्जा के साथ संगठन विस्तार की रणनीति बनाई है. पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी की हाल ही में एनडीए में शामिल होने और केंद्र में मंत्री बनने के बाद पार्टी को नई पहचान मिली है. माना जा रहा है कि जयंत अब पश्चिमी यूपी से निकलकर पूरे राज्य में रालोद को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

यह जानकारी रालोद के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा, आने वाले दिनों में अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रालोद से जुड़ेंगे.