जाट आरक्षण आंदोलन ने खाया ताव, कल दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम कर सकते हैं आंदोलनकारी!

# ## National

(www.arya-tv.com)  राजस्थान के भरतपुर में चल रहा जाट समाज का आरक्षण आंदोलन अब गरमाने लग गया है. मांगें नहीं मानें जाने पर नाराज संघर्ष समिति का पारा चढ़ गया है. उन्होंने बुधवार से रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दे दी है. उसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि आंदोलनकारी कल दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक जाम कर सकते हैं. भरतपुर और धौलपुर का जाट समाज केन्द्र में ओबीसी में आरक्षण की मांग का को लेकर बीते कई दिनों से भरतपुर में आंदोलन कर रहा है. आज अभी वार्ता और होनी है.

जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर सोमवार को राज्य सरकार की ओर से संघर्ष समिति के सामने अपना पक्ष रखा गया था. भजनलाल सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सरकार का पक्ष रखा था. लेकिन संघर्ष समिति सरकार से केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग कर रही है. सोमवार को आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मंडल की सरकार के साथ हुई वार्ता विफल सफल नहीं हो पाई थी.

आरक्षण के साथ ही संघर्ष समिति की मांग है कि वर्ष 2016-17 में आंदोलनकारियों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाए. वहीं चयनित अभ्यर्थियों को आरक्षण के तहत नियुक्ति दी जाए. भरतपुर-धौलपुर का जाट समाज आरक्षण की मांग को लेकर बीते 17 जनवरी से भरतपुर में आंदोलन कर रहा है. संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के साथ 8 प्रतिनिधियों ने सरकार से वार्ता की थी.

वार्ता का कोई निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण फिलहाल इस पर गतिरोध बना हुआ है. वार्ता को लेकर संघर्ष समिति के लोग कतई संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा वे अब आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि आरक्षण आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है. वह संघर्ष समिति के प्रत्येक कदम पर पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं सरकार के स्तर पर इस मसले का समाधान खोजने के प्रयास चल रहे हैं.