जसलीन मथारू के साथ शादी की खबरों पर अनूप जलोटा बोले- वह मेरी बेटी जैसी हैं

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)जसलीन मथारू ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर माथे पर सिंदूर लगाए और हाथों में चूड़ा पहने फोटो शेयर की थी। इन फोटोज को देखकर ये खबरें वायरल होने लगी थी कि जसलीन ने शादी कर ली है। वहीं कुछ का कहना था कि अनूप जलोटा से जसलीन ने शादी की है। हाल ही में जसलीन ने इन खबरों को गलत बताया था और अब इन खबरों पर अनूप जलोटा का रिएक्शन सामने आया है।

अनूप जलोटा ने कहा, ‘फिर से नहीं। मैं और जसलीन के पिता उनके लिए लड़का देखते हैं। मैंने उन्हें एक पंजाबी लड़के के बारे में भी बताया है जो कनाडा में रहता है। हालांकि अभी कुछ फिक्स नहीं है।’

अनूप ने आगे कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि जसलीन मेरी बेटी जैसी हैं और मैं उनका कन्यादान करूंगा।’

जसलीन ने कही थी यह बात…

जब जसलीन से अनूप के साथ शादी को लेकर पूछा तो उन्होंने  कहा, ‘वो सब मैंने सिर्फ टिक टॉक वीडियो के लिए किया था। मैं फिल्म साथिया के चुपके गाने पर वीडियो शूट कर रही थी इसलिए मैं नई नवेली दुल्हन की तरह सजी थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि इन फोटोज पर इतना बवाल होगा।’