(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू जल्द ही रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में बतौर प्रतियोगी शामिल होने वाले हैं। 26 साल के जान शो में हिस्सा लेने के लिए बहुत उत्साहित हैं। जान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब उन्हें शो का ऑफर मिला तो वो हैरान रह गए।
जान ने कहा, मैं लंबे समय से शो देखता आ रहा हूं और पहले सीजन से ही इसका फैन रहा हूं। अब इसका कंटेस्टेंट बनकर मुझे और मजा आएगा। शो का ऑफर स्वीकार करने से पहले मैंने अपनी फैमिली से डिस्कशन किया और उसके बाद ही शो को हां कहा। जानिए जान के बारे में कुछ फैक्ट्स…
- जान कुमार सानू और रीटा के बेटे हैं। उनका जन्म 16 अप्रैल, 1994 को कोलकाता में हुआ था।
- उनका असली नाम जयेश भट्टाचार्य है। जान तीन साल की उम्र से सिंगिंग कर रहे हैं। उन्होंने क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग भी ली है।
- जान ने अपनी स्कूलिंग मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई से की। इसके बाद उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
माता-पिता का हो चुका तलाक
जान अपनी मां रीटा के साथ रहते हैं क्योंकि 1994 में पिता कुमार सानू का रीटा से तलाक हो गया था।रीटा से तलाक के बाद कुमार ने सलोनी साहू से दूसरी शादी की। दोनों की दो बेटियां हैं।
जान ने 2016 में यूट्यूब पर पिता के हिट गाने दिल मेरा चुराया को अपनी आवाज में गाया था। उनके इस वीडियो को यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे।
नेपोटिज्म प्रोडक्ट कहे जाने पर दी सफाई
सोनू की बिग बॉस में एंट्री पर मॉडल सोफिया हयात ने सवाल उठाए थे। उन्होंने शो के मेकर्स पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे। नेपोटिज्म की बात उठने पर जान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं हूं। अगर ऐसा होता तो मैं अब तक काफी फिल्मों में गाना गा चुका होता और काफी नाम और पैसे कमा चुका होता।
नेपोटिज्म ‘स्टार किड्स’ के बारे में होता है लेकिन मेरे केस में ऐसा बिलकुल नहीं हैं। मेरे पिता ने मुझे बचपन में ही कह दिया था कि जो कुछ भी मुझे हासिल करना है वो अपने दम पर करना होगा। अब तक जो भी काम मिले हैं वो मुझे अपने दम पर मिले हैं, पिता ने किसी भी तरह की मदद नहीं की।
नाम की वजह से ट्रोल हुए थे जान
जब जान के बिग बॉस में आने की चर्चा हो रही थी तो सोशल मीडिया पर वह ट्रोल हो गए थे। एक इंस्टाग्राम यूजर ने जान के नाम का मजाक उड़ाते हुए कहा था, मुझे पता चला है कि जिस तरह बप्पी लाहिड़ी के बेटे का नाम बप्पा लाहिड़ी है, उसी तरह कुमार सानू के बेटे का नाम कुमार जानू है। इस वजह से जान पर कई मीम बन गए थे जिसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था, भाई मेरा नाम जान कुमार सानू है, प्लीज मीम मत बनाओ यार।
