जम्मू आतंकी हमला: बस की सीट के नीचे छुपकर बचाई दंपत्ति ने जान

# ## UP

(www.arya-tv.com) जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में वाराणसी के भी दो श्रद्धालु घायल हुए हैं. वाराणसी के रहने वाले अतुल मिश्रा और उनकी पत्नी नेहा मिश्रा मां वैष्णो धाम में दर्शन पूजन करने के लिए वाराणसी से जम्मू के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान वह उसी बस में सवार थे जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया था.

एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अतुल के पिता राजेश मिश्रा ने बताया कि न्यूज़ चैनल और मोबाइल की सूचना के माध्यम से उनको पता हुआ कि जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया है और उसी बस में उनके बेटे और बहू भी मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे.

बेटे अतुल मिश्रा और बहू नेहा मिश्रा को सिर, हाथ और पैर में चोट आई है. बेटे से तकरीबन तीन से चार बार फोन कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से बात हो चुकी है. उनका उपचार चल रहा है और वह 12 जून तक वाराणसी लौट सकते हैं.