जम्मू कश्मीर इलाके से दो बड़ी खबर आई हैं। राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर से सीज फायर का उल्लंघन किया है। गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
वहीं दूसरी खबर बडगाम के पठानपुरा से हैं । यहाँ आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने साझा कार्रवाई की है। मौके से आतंकी हथियार छोड़कर भाग निकले हैं। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। मौके पर एक पिस्तौल, एके-47 की छह मैगजीन बरामद हुई हैं।