जम्मू में धारा 144 हटाई गई। सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है। बहरहाल अभी तक इंटरनेट सेवा में रोक नहीं हटी है। जम्मू के सभी 10 जिलों में हालात सामान्य हैं। ईद से पहले पूर्णतय: शांति कायम हो गई है।
आम आदमी के लिए परेशानी
शादियों का दौर चल रहा है ईद का त्योहार निकट है, लोग घरों से निकलना चाहते हैं। खरीदारी करना चाहते हैं लेकिन कश्मीर में अभी चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। हालांकि सरकार 300 फोन अलग अलग जगहों पर देगी। इससे आम लोग दूर दराज बैठे अपने सगे संबंधियों को ईद की बधाई दे सकेंगे।
सुरक्षाबलों में असमंजस
सुरक्षाबलों के लिए बड़ा असमंजस बना हुआ है कि ढील देने के बाद पत्थरबाजी होगी या नहीं। बहरहाल जम्मू के हालात तो ठीक हो गए हैं लेकिन कश्मीर के हालात कब सही होंगे यह सवाल है। ढील देने के बाद की स्थिति कैसी होगी यह देखने वाली बात है।