- जेम्स सेलेक्शंस रत्नों और आभूषणों के प्रशंकों के लिए मथुरा में अपना पहला स्टोर शुरू करेगा!
(www.arya-tv.com)मथुरा: मैसूर और बैंगलोर में सफलतापूर्वक अपना स्टोर लॉन्च करने के बाद, भारत के सबसे बड़े जेमस्टोन्स ब्रांड, जेम सेलेक्शंस ने मथुरा के सभी रत्न और आभूषण प्रेमियों के लिए रोमांचक खबर लाया है। जेम सेलेक्शंस अक्टूबर 2020 में मथुरा में अपने प्रीमियर आउटलेट का शुभारंभ करेगा। जेम सेलेक्शंस का यह पांचवां स्टोर है जो आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाला है। कोविड-19 के किसी भी संभावित खतरे से बचने हेतु स्टोर को सैनिटाइज़ और साफ-सुथरा रखने के लिए उचित कदम उठाने के साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग के सभी मानकों को पूरा किया जाएगा।
खन्ना जेम्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और एमडी पंकज खन्ना ने अपने पांचवें स्टोर के नियोजित लॉन्च पर बात करते हुए कहा, “हम अपनी लिगेसी को देश के हर कोने में पहुंचाना चाहते है। मथुरा में नए स्टोर के शुभारंभ को लेकर टीम बेहद उत्साहित है और सारी तैयारियां हो गई हैं। हमारे सभी रत्नों और गहनों के लिए 3डी होलोग्राम के साथ ए.आई/एम.एल तकनीक का इस्तेमाल करके, हमने ब्रांड मैनेजमेंट के काफ़ी अच्छे स्टैंडर्ड स्थापित किए हैं और ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं। इस स्टोर से हमें अपने ब्रांड के माध्यम से मथुरा के लोगों के साथ जुड़ने का भी शानदार मौका मिलेगा।”
यह स्टोर मथुरा में एक प्रीमियर जगह पर खुलेगा और लोगों को किफायती कीमतों में प्रीमियर क्वालिटी और सर्टिफाइड रत्न और आभूषण मिलेंगे। देश की कई जगहों में अब लॉकडाउन से काफ़ी हद तक छूट मिल गई है। अर्थव्यवस्था धीरे—धीरे फ़िर से रफ़्तार पकड़ने की कोशिश कर रही है और इसी समय अधिकांश उद्योग व्यवसाय में वापस आने की ज़्यादा कोशिश करेंगे। जेम सेलेक्शंस भी ऐसा करने के लिए संकल्पित है और इस नए लॉन्च से अपने ग्राहकों के बीच आने के लिए पूरी तरह तैयार है।