(www.arya-tv.com)फिल्ममेकर जेम्स कैमरून ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार-2’ के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि इस बार फिल्म के सभी सीन पानी के अंदर यानी अंडरवॉटर शूट किए जाएंगे। पोस्टर के साथ ही डायरेक्टर ने करीब एक दशक के प्रोडक्शन के बाद अवतार का सीक्वल आने का एलान किया है। इनमें से एक फोटो में जेम्स पहली फिल्म में नजर आए ड्रैगन गनशिप के फ्लाइट डेक पर एडी फाल्को के जनरल अर्डमोर के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं सभी फोटोज से लग रहा है कि फिल्म के सीक्वल के सभी शूट पानी के अंदर ही किए जाएंगे।
इस फ्रेंचाइजी की स्थिति एकदम यूनीक है
मीडिया से बातचीत के दौरान जेम्स ने अवतार के सीक्वल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसे एक तरह का पागलपन करार दिया। कैमरून ने कहा कि 2012 के बाद अवतार के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इस फ्रेंचाइजी की स्थिति एकदम यूनीक है, क्योंकि हम जानते हैं कि अवतार 2, 3, 4 और 5 भी कतार में हैं। हम जानते हैं कि अवतार के सीक्वल पर करीब एक बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। इसका मतलब यह है कि हर फिल्म पर कम से कम 250 मिलियन डॉलर खर्च होंगे।
2028 तक रिलीज की जा सकती हैअवतार 5′
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2020 के दौरान ‘अवतार 2’ की शूटिंग पूरी हो गई थी। वहीं, ‘अवतार 3’ की शूटिंग भी लगभग कंप्लीट हो चुकी है। माना जा रहा था कि अवतार 2 जल्द ही रिलीज हो सकती है, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट 16 दिसंबर 2022 तय की गई है। वहीं ‘अवतार 3’ के लिए 20 दिसंबर 2024 का स्लॉट तय किया गया है। इसके बाद ‘अवतार 4’ दिसंबर 2026 और ‘अवतार 5’ दिसंबर 2028 तक रिलीज की जा सकती है।
