(www.arya-tv.com) भारत-इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. भारत के लिए सीरीज में कई युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बाद टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकता है.
हैदराबाद टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” यशस्वी जायसवाल घरेलू कंडीशन में खुद को बेहतर तरीके से ढाल लेंगे. मुझे लगता है कि वह इस सीरीज के बाद टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने भारतीय पिच पर बढ़िया बल्लेबाजी की थी. मुझे लगता है कि वह पांचवे पर ही बल्लेबाजी करेंगे.”बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर में अब तक 4 टेस्ट मैचों में 45 के औसत से रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 171 का रहा है. एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है. यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाका किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर पर खेलते हुए 171 रन की दमदार पारी खेल डाली थी.
पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 16 चौके और 1 छक्का जमाकर डेब्यू पर बेमिसाल पारी खेली थी. दूसरी पारी में भी 9 चौके और 1 छक्का जमाकर 57 रन की पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 17 जबकि दूसरी में महज 5 रन ही बना पाए थे. आखिरी यानी केपटाउन टेस्ट में यशस्वी जायसवाल पहली इनिंग में 0 और दूसरी इनिंग में 28 रन बना सके थे.