‘सनातन सात्विक है, कायर नहीं’, पहलगाम हमले पर जगद्गुरु नरेंद्राचार्य की PM मोदी से मांग- सख्त संदेश भेजें

# ## National

प्रयागराज महाकुंभ में अपने पोस्टरों से सुर्खियों में रहने वाले निर्वाणी अनी अखाड़े के जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने यह बयान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दिया है. उन्होंने कहा है कि आतंकियों और उनके मददगारों को सीधे तौर पर ठोक देना चाहिए और उन्हें मिट्टी में मिला देना चाहिए.

जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बातें कही है, उसे करके दिखाए जाने की जरूरत है. उन्होंने महाकुंभ वाले पोस्टर को जोड़कर अपना एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. इस वीडियो संदेश में लगे हुए पोस्टर में लिखा है, ‘सनातन सात्विक है, पर कायर नहीं. जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सनातन धर्म के लोग सात्विक है, लेकिन कायर नहीं- जगद्गुरु रामानंदाचार्य
जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य का कहना है कि दुनिया भर में यह संदेश देना जरूरी है कि सनातन धर्म के लोग सात्विक हैं, लेकिन वह कतई कायर नहीं है. वह मुंह तोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है. स्वामी रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य दक्षिणपीठ नाड़िज धाम के पीठाधीश्वर भी हैं. अपने फायर ब्रांड बयानों को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

अपने बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम की घटना को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि इस बार जवाब एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से आगे जाकर भी देना चाहिए, ताकि भारत की तरफ दोबारा कोई भी इस तरह का हमला करने की हिम्मत न जुटा सके. जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने प्रयागराज महाकुंभ में तमाम चर्चित पोस्टर लगवाए थे. इनमें सनातन सात्विक है पर कायर नहीं और बटेंगे तो कटेंगे जैसे पोस्टर खूब सुर्खियों में थे.