ट्विटर में बड़ा बदलाव:जैक डोर्सी ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पद छोड़ा

# ## Technology

(www.arya-tv.com) फेक अकाउंट की वास्तविक संख्या को लेकर चल रहे विवाद के बीच जैक डोर्सी ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पद छोड़ दिया है। कंपनी के को-फाउंडर डोर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के CEO का पद भी छोड़ा था और भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को कमान सौंपी थी, जो उस समय कंपनी के CTO थे। डोर्सी फिलहाल अपने फाइनेंशियल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म ब्लॉक (पहले स्क्वायर) पर फोकस कर रहे हैं।

डोर्सी के CEO के पद से हटने के बाद से ही उनका बोर्ड छोड़ने का प्लान तैयार था। उस समय, कंपनी ने बताया था कि डोर्सी 2022 स्टॉकहोल्डर्स की मीटिंग में अपना कार्यकाल खत्म होने तक बोर्ड में बने रहेंगे। डोर्सी के बोर्ड से बाहर निकलने से एक युग का अंत हो गया। डोर्सी ने मस्क के टेकओवर की डील के बाद ट्विटर के CEO के रूप में लौटने की खबरों को भी खारिज कर दिया था।

44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील
ट्विटर का भविष्य फिलहाल खतरे में है। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की है। उन्होंने 17 मई को इस डील को होल्ड करने की घोषणा की थी। मस्क का कहना है कि जब तक ट्विटर इस बात को साबित नहीं कर देता कि उसके स्पैम अकाउंट की संख्या 5% से कम है तब तक डील होल्ड पर रहेगी।

डील के बारे में जानिए
एलन मस्क ने 14 अप्रैल को 43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था। मस्क ने कहा था, ‘ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के भाव से 54% प्रीमियम पर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश कर रहा हूं।’

मस्क ने भले ही शुरुआती फाइलिंग में 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया था, लेकिन डील मंजूरी के बाद ये आंकड़ा 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया।