सनी देओल स्टारर फिल्म जाट ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक परफॉर्म किया है. इसने पहले दिन सिनेमाघरों में 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी शुक्रवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ इसके दो दिनों की कुल कमाई भारत में 16.50 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग के मुताबिक ये फिल्म वीकेंड में उछाल लेने के लिए तैयार है, जिसके परिणामस्वरूप आने वाले शनिवार को कमाई का आंकड़ा डबल डिजीट में पहुंच जाएगा.
‘जाट’ को ओपनिंग डे पर महावीर जयंती की छुट्टी होने का खूब फायदा मिला था और इसने 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. वैसे वर्किंग डेज में फिल्मों का कलेक्शन गिरना आम बात है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त तेजी आएगी और सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी का भी ‘जाट’ को फायदा मिलेगा. ऐसे में उम्मीद है कि ‘जाट’ ओपनिंग वीकेंड में 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.