Itel A47 स्मार्टफोन की आज से शुरु हुई पहली सेल, जानें क्या है कीमत

Technology

(www.arya-tv.com) Itel के लेटेस्ट स्मार्टफोन Itel A47 की 5 फरवरी यानी आज पहली सेल है। यह सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर शुरू होगी। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Itel A47 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 3,020mAh की बैटरी मिलेगी।

कंपनी ने itel A47 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 9.0 गो एडिशन पर काम करता है।

itel A47 स्मार्टफोन में एलईडी लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 5MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा VGA सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

itel A47 स्मार्टफोन में 3,020mAh की बैटरी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।