(www.arya-tv.com)केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गाजियाबाद में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली से लखनऊ तक नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनेगा। इस एक्सप्रेस-वे का भूमि पूजन अगले दस दिन के भीतर लखनऊ से कानपुर के बीच होगा। गडकरी ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली से लखनऊ सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
कई शहरों के जाम को पार करते हुए जाना पड़ता है
दिल्ली से लखनऊ की दूरी करीब 550 किलोमीटर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ चारबाग स्टेशन तक ट्रेनों को पहुंचने में सामान्यत: 7 से 8 घंटे का वक्त लगता है। सड़क मार्ग से दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के दो रास्ते हैं। पहला यमुना एक्सप्रेस-वे और दूसरा मुरादाबाद-बरेली होते हुए है। पहले रास्ते से करीब साढ़े सात घंटे और दूसरे रास्ते से करीब 9 घंटे पहुंचने में लगते हैं। एक्सप्रेस-वे से जाने के लिए दिल्ली के लोगों को पहले नोएडा जाना पड़ता है। यहां तक पहुंचने में ही एक घंटा लग जाता है। जबकि दिल्ली से बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचने में उन्हें कई शहरों के जाम को पार करते हुए जाना पड़ता है।
…. तो साढ़े तीन घंटे में पहुंच पाएंगे लखनऊ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नए ग्रीन एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से लखनऊ महज साढ़े तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। साढ़े पांच सौ किलोमीटर दूरी को साढ़े तीन घंटे में तभी तय किया जा सकता है, जब गाड़ी 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही हो। भारत की सड़कों पर इतनी तेज गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है। इससे स्पष्ट है कि दिल्ली से लखनऊ तक बनने वाले ग्रीन एक्सप्रेस-वे के लिए कोई नया एलाइनमेंट बनेगा, जो पहले के दोनों रास्तों से एकदम अलग और छोटा होगा, ताकि दोनों शहरों की दूरी कम की जा सके। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली से गाजियाबाद होकर कानपुर वाया लखनऊ तक बनाया जाएगा।
वह जैसा कहते हैं, कर दिखाते हैं
नितिन गडकरी के बारे में एक बात स्पष्ट है कि वह जैसा कहते हैं, कर दिखाते हैं। गडकरी ने साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से लखनऊ पहुंचने की बात कही है। यानि यह ग्रीन एक्सप्रेस-वे ट्रेन से भी जल्दी पहुंचाएगा। प्रतिदिन सफर करने वाले कई हजार लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अभी दिल्ली-लखनऊ का सफर तय करने में पूरी-पूरी रात ट्रेन में गुजारनी पड़ती है। लखनऊ मेल सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। वह भी 140 की स्पीड पर दौड़ते हुए सात घंटे में दिल्ली से लखनऊ पहुंच पाती है।