सफलता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ पढ़ाई करना जरूरी: डॉ. राजेश्वर सिंह विधायक

Lucknow

बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

  • आर्यकुल कालेज के नवागमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक सरोजनीनगर डॉ.राजेश्वर सिंह
  • छात्र-छात्राओं को राजेश्वर सिंह से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिएः प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह

(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज में छात्र-छात्राओं का नवागमन कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का स्वागत किया साथ ही नये सत्र के छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भविष्य में अच्छा बनने की सलाह दी।

प्रबंध निदेशक ने आर्यकुल की स्थापना से लेकर अब तक के सफर और कालेज में संचालित फार्मा,मैनेजमेंट और एजुकेशन के कोर्सों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।

इसके बाद विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं उनको ही देश को आगे लेकर जाना है। उन्होंने देश की आजादी की बात करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपना बलिदान देकर हमें अंग्रेजों से स्वतंत्रता दिलाई। इसके बदले में हमें उन्हें भारत को विश्वगुरू बनाकर देना है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आज शिक्षक और छात्र के बल पर ही है, उन्हें ही देश को नई ऊचाईयों पर लेकर जाना है।

श्री सिंह ने लखनऊ के बारे में बताते हुए कहा कि इस शहर की चर्चा आज विश्व की प्रसिद्ध पुस्तकों में पढ़ने को मिलती है जो कि इस शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पहले के भारत और अब के भारत में अंतर बताते हुए कहा कि पहले की तुलना में अब औसत आयु 75 वर्ष हो गयी है जो हमारे भारत की एक उपलब्धि है। इसके साथ ही उन्होंने देश में साक्षरता के स्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। उन्होंने बच्चों को केन्द्र में मोदी और राज्य में योगी द्वारा चलायी जा रही योजनओं की जानकारी देते हुए उन योजनओं के लाभ के बारे में बताया।

इसके साथ ही श्री सिंह ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही निर्णय लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा की छात्र को सही निर्णय लेकर ही समर्पण और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा, विधायक के निजी सचिव निखिल त्रिपाठी, ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश कुमार तिवारी, उप निदेशक फार्मा डॉ. आदित्य सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. बी.के.सिंह, विभागाध्यक्ष प्रणव पाण्डेय, विभागाध्यक्ष डॉ.अब्दुल रब खान,प्रो.उमेश कुमार, प्रो.एम.के.अग्रवाल, उप निदेशक शिक्षा एवं पत्रकारिता डॉ.अंकिता अग्रवाल,सहायक प्रो.आरती भट्ट,प्रियंका केसरवानी,डॉ.स्नेहा सिंह,रॉनी विश्वास,चलती कुमारी, दीप्ती सिंह चौहान,अर्चना गौतम,संगीत चौहान, ममता पाण्डेय, अंशिका शुक्ला,डॉ.रेखा सिंह, डॉ.अंकिता श्रीवास्तव, दिव्या तिवारी, दक्षिणा गुप्ता, वर्तनी श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, खुशबू, दीपिका कुमारी, , आकांक्षा सैनी, श्वेता मिश्रा, रूखसार बानो, पूनम वर्मा, विनीता दीक्षित, देवेन्द्र सिंह, राजेश मौर्या, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, सहायक रजिस्ट्रार रोहित सिंह, कुमकुम विमल,राजीव श्रीवास्तव, के.के.वेष्णवी, जे.पी.वर्मा, अनुज वर्मा, तनु रावत, कीर्ति यादव, ललिता गुप्ता, पूर्णिमा यादव, निजी सचिव प्रबंध निदेशक कौशल यादव, सर्वजीत यादव आदि उपस्थित रहे।राजेश्वर सिंह के आने पर डॉ.अनिल त्रिपाठी पत्रकार एवं गायक के सानिध्य में कालेज की छात्रा कामना, प्रिया और वैश्नवी द्वारा स्वागत गीत गाया गया।