(www.arya-tv.com)मौसम बदलते ही जिस तरह आप अपनी डाइट, रूटीन, कपड़े और ब्यूटी हैबिट्स बदलती हैं, उसी तरह आपके घर को भी बदलाव की जरूरत होती है। गर्मी के दिनों में घर के अंदर का माहौल शरीर के साथ आंखों को भी ठंडक पहुंचाने वाला होना चाहिए। समर में घर को कूल और कंफर्टेबल बनाने के लिए इन रूल्स को करें फॉलो-
1.स्पेस मैनेजमेंट करें
⦁ यदि घर में अक्सर छोटे सामान बिखरे रहते हैं तो आप अलग-अलग शेप की कलरफुल केन बास्केट ख़रीद लें और इनमें सामान समेटकर रख लें। ये घर को व्यवस्थित रखने के साथ ही घर की खूबसूरती भी बनाए रखती हैं।
⦁ यदि केन की बास्केट्स खरीदना मुमकिन न हो, तो आप ब्राइट कलर्स की प्लास्टिक बास्केट से भी काम चला सकती हैं।
2.सिट्रस मैजिक दिखाएं
⦁ घर को लुक देने के लिए सिट्रस कलर्स जैसे- यलो, ऑरेंज, ऑलिव आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
⦁ सिट्रस कलर्स का इस्तेमाल अगर दीवार के लिए कर रही हैं, तो साथ में ग्रे, ऑफ व्हाइट जैसे सॉफ्ट कलर्स का प्रयोग करें।
⦁ यदि सिट्रस कलर्स का प्रयोग एक्सेसरीज़ के रूप में कर रही हैं, तो रूम की दीवार को बेसिक कलर जैसे ऑफ व्हाइट, बेज आदि शेड में रखें।
3.विंडो ड्रेसिंग से दें कूल लुक
⦁ घर को सजाने में पर्दे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए कर्टन का चुनाव सोच-समझकर करें। समर में रूम को ईको फ्रेंडली इफेक्ट देने के लिए खादी या ग्रीन शेड के पर्दे खरीदें।
⦁ पर्दों का चुनाव करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वे सोफे के साथ मैच हो जाएं, वरना घर ऑर्गेनाइज़्ड नहीं दिखेगा।
⦁ कमरे को दो सेक्शन में बांटना हो, तो भी पर्दे आपकी मदद कर सकते हैं। इससे रूम का लुक भी बदल जाता है।
4.ईको फ्रेंडली डेकोर करें
⦁ गर्मियों में घर को ईको फ्रेंडली टच देकर आप घर का लुक भी बदल सकती हैं और गर्मी से राहत भी पा सकती हैं।
⦁ केन, बैंबू, नारियल की जटा और छाल, टेराकोटा आदि से बने फर्नीचर का उपयोग करें।
⦁ घर को ईको फ्रेंडली लुक देने के लिए बेज, इंडिगो आदि शेड व फ्लोरल प्रिंट वाले सॉफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल करें।