केरल की ‘सुपरवुमन’! हमास के चंगुल से बुजुर्ग महिला को बचाया, इजरायल सरकार खूब कर रही तारीफ

# ## National

(www.arya-tv.com)भारत में इजरायली दूतावास ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो केरलवासियों के प्रयासों की सराहना की. इन्होंने हमास के हमले के दौरान दरवाजे के हैंडल को पकड़कर और आतंकवादियों को उन तक पहुंचने से रोककर इजरायली नागरिकों की जान बचाई, जिनकी वे देखभाल कर रहे थे.

TOI के अनुसार इजरायली दूतावास ने X पर पोस्ट में कहा, ‘भारतीय वीरांगनाएं! मूलतः केरल की रहने वाली सबिता जी, जो अभी इजरायल में सेवारत हैं, बता रही हैं कि कैसे इन्होंने और मीरा मोहन जी ने मिलकर इजरायली नागरिकों की जान बचाई. हमास आतंकवादी हमले के दौरान इन वीरांगनाओं ने सेफ हाउस के दरवाजे को खुलने ही नहीं दिया क्योंकि आतंकवादी अंदर आकर नागरिकों को मारना चाहते थे.’

आतंकवादी घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे
सबिता वीडियो में कहती हैं वह निर ओज नाम के एक सीमावर्ती इलाके किबुत्ज में 3 साल से काम कर रही हैं. यहां पर मीरा मोहन के साथ एक बुजुर्ग महिला राहेल की देखभाल कर रही हैं, जिन्हें एएलएस बीमारी है. उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘मैं रात की ड्यूटी पर थी और ड्यूटी खत्म करके जाने ही वाली थी जब हमने लगभग 6.30 बजे सायरन सुना. हम सुरक्षा कक्ष की ओर भागे. सायरन नहीं रुका और जल्द ही हमें राहेल की बेटी का फोन आया कि चीजें हमारे हाथ से निकल गई हैं. उसने हमें दरवाजे लॉक करके अंदर रहने के लिए कहा. कुछ ही मिनटों में, हमने गोली चलने और शीशे तोड़ने की आवाजें सुनीं. आतंकवादी हमारे घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे.’

‘सब कुछ नष्ट कर दिया’
सबिता ने आगे कहा कि उन्होंने राहेल की बेटी को फिर से फोन किया और उससे पूछा कि क्या करना है. उसने हमें दरवाजे को पकड़ने के लिए कहा. सबिता ने कहा कि उन दोनों ने अपने चप्पल उतार दिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पैर फर्श को पकड़ सकें. अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवादी सुबह करीब 7.30 बजे तक घर के बाहर थे, वे दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन हमने दरवाजे को पकड़ने की पूरी कोशिश की. उन्होंने दरवाजे पर हमला किया और फिर उस पर गोली चला दी. उन्होंने सब कुछ नष्ट कर दिया.’