(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें सामने आ रही है। फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।
लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले इस वक्त दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे है। अब इसी बीच अभिनेता ईशान खट्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे अनन्या पांडे ने उनकी लेग पोलिंग की है।
ईशान खट्टर ने अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैेप्शन में लिखा कि, हम अभी जंगल में हैं। अनन्या पांडे ने ईशान खट्टर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, हां, तुम जंगल में हो और वहां की हर जीच से डरते हो। अनन्या के इस कमेंट पर जवाब देते ईशान ने लिखा कि, मेरे पास बिच्छू के साइज का आईफोन है और कम से कम मैं चींटी के काटने से 3 दिन तक रोता नहीं रहा।
अनन्या रिप्लाई करती हैं, ईशान वो चींटी के काटने का निशान आईपैड जितना बड़ा था। तो तुम चुप रहो। खैर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ये जुबानी जंग चलती रहती। अगर हम बात करें फिल्म खाली पीली की तो ये जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। आगामी 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुलने वाला है जिसकी वजह से फिल्म का प्रमोशन इन दिनों किया जा रहा है। फिल्म में पहली बार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म खाली पीली लॉकडाउन के बाद 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।
