- आज से ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी पर बुक होंगे
- शाम 4 बजे से बुकिंग, कल दिल्ली से दौड़ेंगी 15 ट्रेन
- करीब दो महीने के बाद एक बार फिर आम यात्रियों के लिए रेल सेवा शुरू हो रही है
- 12 मई से दिल्ली से कुल 15 शहरों के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी जिनके लिए 11 मई की शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी
- फिर शुरू होगी ट्रेन सेवा फिर शुरू होगी ट्रेन सेवा
(www.arya-tv.com)कोरोना संकट के बीच फिर शुरू होगी रेल सेवा 12 मई से दिल्ली से चलेंगी चिन्हित पंद्रह ट्रेन 11 मई शाम 4 बजे से बुक हो सकेंगे टिकटकोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन को अब दो महीने होने को हैं। इस बीच काफी लंबे वक्त से रुकी हुई रेल सेवा एक बार फिर शुरू होने को है। 12 मई से राजधानी दिल्ली से कुछ ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए 11 मई यानी आज शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. आम लोगों के लिए लॉकडाउन के बाद यातायात खोलने की ये पहली शुरुआत है।
- टिकट बुकिंग के लिए क्या सुविधा है?
इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू किया जाएगा। ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होंगे। रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जाएंगे। टिकट काउंटर से कोई भी टिकट नहीं जारी किया जाएगा। मतलब साफ है कि यात्री सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट खरीद सकते हैं, जो कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा करने दी जाएगी।
- 12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी, शाम 4 बजे से IRCTC पर होगी बुकिंग
किन शहरों के लिए जाएगी ट्रेन?
दिल्ली से जाने वाले चिन्हित 15 ट्रेनें सिर्फ चिन्हित शहरों के लिए ही सेवा देगी. अभी भारतीय रेलवे के द्वारा नई दिल्ली से से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी। रेलवे की ओर से कोशिश की गई है कि दिल्ली से अधिकतर राज्यों की राजधानी या मुख्य शहरों को जोड़ा जा सके।
- ट्रेन में सफर के लिए क्या जरूरी होगा?
लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच शुरू हो रही रेल सेवा के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होगा। जैसे किसी भी यात्री के लिए सफर के दौरान मास्क पहनना या मुंह ढंकना बेहद जरूरी होगा। रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग करवाई जाएगी, अगर किसी भी यात्री में फ्लू के कोई भी लक्षण दिखते हैं तो उसे यात्रा नहीं करने दी जाएगी।