(www.arya-tv.com) ईरान ने लाल झंड़ा को फहराते हुए है हमने जंग का एलान कर दिया है। प्रसिद्ध मस्जिद-ए-कुम पर लाल झंडे को लगा दिया गया है। लाल झंडा को खुद ईरानी सरकार ने अपने हाथों से लगाया है। इस मस्जिद में लाल झंडा फहराने का मतलब है कि ऐलान-ए-जंग का एलान कर देना।
इस लाल झंडे को फहरा कर ईरान ने एक तरह से अमेरिका के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। ईरान ने ये क़दम अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए उठाया गया हैै। अब पूरी दुनिया की निगाह इस बात पर है कि ईरान आगे क्या करने वाला है।
ईरान की सरकार ने बजा दिया जंग का डंका
ईरान की राजधानी तेहरान में मस्जिद-ए-कुम। उस मस्जिद पर लाल झंडा फहराया गया है। ये जानते हुए कि ये लाल झंडा खुद ईरान की सरकार ने फहराया है। आपको शायद पता ना हो पर पूरे ईरान में लोग जानते हैं कि इस मस्जिद में लाल झंडा फहराने का मतलब क्या होता है।
ये लाल झंडा दरअसल ऐलान-ए-जंग है। का प्रतीक है यादि ये लाल झंड़ा को फहराया गया हैं। तो जंग करने के लिए ईरान सरकार तैयार हैै। झंडा को फहरा कर ईरानी अवाम और सेना को ये पैगाम दे दिया है कि मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने अनेरिका के खिलाफ जंग का डंका बजा दिया है।
जनरल इस्माइल घानी ने दिया ये पैगाम
इधर, ये लाल झंडा फहराया गया और उधर कुछ देर बाद ही मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की जगह कुद्स फोर्स के नए चीफ बनाए गए जनरल इस्माइल घानी ने बाकायदा अमेरिका के नाम एक पैगाम जारी कर दिया।
जिसमें उन्होंने कहा कि मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस और उनके साथ शहीद हुए एक एक जांबाज़ सिपाही के खून के एक-एक क़तरे का हिसाब लिया जाएगा। बस इंतज़ार कीजिए।