जन्मदिन से एक दिन पहले कत्ल:ईरान के सेलेब्रिटी शेफ थे शाहिदी, हिजाब के विरोध में गई जान

# ## International

(www.arya-tv.com) ईरान के मशहूर शेफ महरशाद शाहिदी की हत्या कर दी गई है। शाहिदी देश में चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन का एक अहम चेहरा बन गए थे। इसकी वजह से वहां की सरकार और मॉरल पुलिस उनसे बेहद खफा थी।मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 19 साल के शाहिदी को पिछले हफ्ते उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो हिजाब विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे।

बाद में पुलिस ने उनके परिवार को शाहिदी की डेडबॉडी सौंपी। शनिवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

परिवार का दावा
शाहिदी की फैमिली का दावा है कि उनके बेटे का कत्ल पुलिस ने किया। परिवार के मुताबिक- अब पुलिस हम पर दबाव बना रही है कि हम मीडिया को यह बताएं कि बेटे की मौत हार्टअटैक से हुई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसीज शाहिदी की मौत पर खुद कुछ बताने को तैयार नहीं। एक जज ने कहा- शाहिदी के शरीर पर किसी तरह की चोट या फ्रैक्चर के निशान नहीं थे।

तो 20वां जन्मदिन मनाता शाहिदी
शाहिदी की हत्या के एक दिन बाद ही उनका जन्मदिन था। उनकी मौत के बाद से ईरान में शोक का माहौल छाया हुआ है। उनके अंतिम संस्कार में हजारो लोगों की भीड़ थी। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने उनकी मौत के लिए ईरानी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। ईरानी अमेरिकी लेखिका डॉ नीना अंसारी ने लिखा- वह बूटे रेस्तरां में एक टैलेंटेड युवा शेफ थे। ईरान में सुरक्षा बलों ने उन्हें बेरहमी से मार दिया। हम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन लिस्टेड किया जाए
इस बीच जर्मन विदेश मंत्री ने रविवार को कहा कि जर्मनी और यूरोपीय संघ इस बात की जांच कर रहे हैं कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन लिस्टेड किया जाए या नहीं। हिजाब के विरोध में तेहरान में गिरफ्तार हुई महसा अमिनी की हत्या के बाद प्रदर्शन की वजह से ईरान के हालात खराब हैं। प्रदर्शन अब सातवें सप्ताह में हैं। मंत्री के इस बयान के बाद प्रदर्शनकारियों ने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की निंदा करते हुए बड़ी रैली भी की थी।