आर्य टीवी डेस्क। मुंबईं से बड़ी खबर आई है। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी का तबादला कर दिया है। कहीं न कहीं उनसे सरकार खुश नहीं थी। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीते दिनों एक वीडियो आया था जिसमें मरीजों का इलाज किया जाता था और वहां डेडबॉडी रखी हुई थी। इस खबर के बाद खूब आलोचना हुई थी।
अब प्रवीण की जगह इकबाल चहल कमिश्नर की कुर्सी संभालेंगे। यह काफी तेज तर्रार कमिश्नर बताए जा रहे हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि वह इस महामारी के दौर से कैसे निपटेंगे।