सीजन की दूसरी करोड़पति बनीं आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कौन बनेगा करोड़पति 12 में महज कुछ ही दिनों पहले रांची, झारखंड की नाजिया नसीम ने एक करोड़ रुपए धनराशि जीतकर खुद को सीजन की पहली करोड़पति बनाया था। नाजिया ने 7 करोड़ रुपए के सवाल का सामना भी किया था हालांकि जवाब ना आने पर उन्होंने रिस्क ना लेते हुए शो क्विट कर दिया। अब जल्द ही केबीसी 12 को सीजन की दूसरी करोड़पति मोहिता शर्मा मिलने वाली हैं।

हाल ही में सोनी टीवी द्वारा शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें कौन बनेगा करोड़पति 12 सीजन की दूसरी करोड़पति मोहिता शर्मा गर्ग का परिचय करवाया गया है। मोहिता ने लगातार 15 सवालों का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए हैं।

अमिताभ बच्चन करते हैं ट्विटर पर फॉलो

आईपीएस ऑफिसर मोहिता इन दिनों जम्मू कश्मीर के बारी ब्राह्मणा शहर में पोस्टेड हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मोहिता के 1 करोड़ रुपए जीतने पर उनकी जमकर तारीफ की। बिग बी के ट्विटर पर 44.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अमिताभ बच्चन अपने अकाउंट से महज 1796 लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा भी शामिल हैं। जबकि मोहिता के महज 1718 फॉलोवर्स ही हैं।