आसान नहीं है ADG बनना, अमिताभ यश ने इतने सालों तक की मेहनत, लाखों में है सैलेरी

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा सुर्खियों में है. इस दौरान यूपी पुलिस के एडीजी अमिताभ यश को हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को खदेड़ते देखा गया. इसी बीच खबर आई कि दंगा के आरोपियों का एनकाउंटर (Bahraich Encounter) किया गया, जिसमें उनके पैरों में गोलियां लगी हैं. एडीजी अमिताभ यश की अगुवाई में वहां हालात पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कितने साल की नौकरी करने के बाद किसी भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को एडीजी की पोस्ट मिलती है और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?

क्या ADG की होती है सीधी भर्ती?
भारतीय पुलिस सेवा में एडीजी की पोस्ट पर सीधी कोई भर्ती नहीं होती. भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने वाले आईपीएस अधिकारी ही पुलिस सेवा में रहते हुए प्रमोशन पाकर एडीजी की पोस्ट तक पहुंचते हैं. एडीजी का फुलफॉर्म होता है- एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG).

22 साल के अनुभव पर मिलती है पोस्ट
यूपीएससी परीक्षा में आईपीएस के लिए चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें कैडर अलॉट करके अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता है. इस दौरान एक साल तक उनकी ग्राउंड ट्रेनिंग होती है. सबसे पहले किसी उम्मीदवार को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Dy.SP) बनाया जाता है. इस पद पर पांच साल काम करने के बाद उसे सीनियर स्केल में प्रमोट किया जाता है

और उसे असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) का पद मिलता है. दस साल का अनुभव होने पर वह जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के तहत प्रमोशन पाकर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) के पद पर पहुंचता है. पुलिस विभाग में 13 साल का अनुभव हो जाने पर एसपी का प्रमोशन सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) के पद पर होता है. इसी तरह 15 साल के अनुभव पर आईपीएस अधिकारी को सुपर टाइम स्केल के तहत डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) के पद पर प्रमोशन मिलता है. पुलिस विभाग में 19 साल का अनुभव होने पर उसे इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) का पद मिलता है. इसी तरह 22 साल के अनुभव के बाद एबव सुपर टाइम स्केल (Above Super time scale) के तहत एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG) का पद मिलता है.

किसे मिलती है कितनी सैलरी
किसी भी आईपीएस अधिकारी को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति के समय जूनियर स्केल पर 56,100 रुपये महीने की सैलरी मिलती है. इसके बाद सीनियर टाइम स्केल लगने पर उनकी सैलरी 67,700 रुपये हो जाती है. जब वह एसएसपी रैंक यानी जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पर पहुंचते हैं, तो उनकी सैलरी 78,800 रुपये हो जाती है. सेलेक्शन ग्रेड यानी डीआईजी के स्तर पर आने पर 1,18,500 रुपये की सैलरी मिलती है. एबव सुपर टाइम स्केल यानी आईजी बनने पर 1,44,200 रुपये की सैलरी मिलती है. इसके बाद एडीजी के पद पर पहुंचने के बाद किसी भी आईपीएस अधिकारी को 67,000-79,000 का पे स्केल मिलता है, जिसके तहत उनकी मासिक सैलरी 2,05,400 रुपये होती है.